September 27, 2024

बाइडेन अटलांटा के दौरे पर रवाना हो रहे थे और एयरक्राफ्ट की सीढ़‍ियों पर दो बार फिसले

0

वॉशिंगटन

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन पिछले दिनों केंटकी राज्‍य के दौरे पर थे। वो यहां पर पिछले दिनों आई सबसे भयानक बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे। लेकिन इस दौरान बाइडेन बहुत ही असहज नजर आ रहे थे। पिछले दिनों कोविड-19 से उबरने वाले राष्‍ट्रपति बाइडेन को पहले तो कोट पहनने में मुश्किलें आईं और फिर उन्‍होंने अपने सनग्‍लासेज भी गिरा दिए। उनकी पत्‍नी जिल बाइडेन ने इस दौरान उनकी मदद की। बाइडेन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स बाइडेन की सेहत पर भी सवाल उठा रहे हैं। बाइडेन मरीन वन के हेलीकॉप्‍टर से केंटकी के दौरे पर पहुंचे थे। यहां पर पिछले दिनों आई बाढ़ में 37 लोगों की मौत हो गई थी और कई घर भी तबाह हो गए हैं।

सबसे वृद्ध राष्‍ट्रपति
फर्स्‍ट लेडी जिल ने उस समय अपने पति और राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की मदद की जब वो अपना नेवी ब्‍लू कलर का कोट पहनने में संघर्ष करते हुए नजर आए। लेक्सिंगटन एयरपोर्ट पर बाइडेन मरीन वन के हेलीकॉप्‍टर से उतरे थे। उनके साथ जिल भी थीं और पीछे मरीन कमांडोज को देखा जा सकता है। जिल ने बाइडेन को कोट पहनने में मदद तो कर दी लेकिन कुछ ही सेकेंड्स बाद उनके सनग्‍लासेज भी गिर गए। चश्‍मे को उठाने में भी बाइडेन को मशक्‍कत करनी पड़ी।

कोट पहनने की कोशिशों में बाइडेन काफी असहज थे और स्‍लीव्‍स में हाथ डालने में भी उन्‍हें मेहनत करनी पड़ रही थी। जिल की मदद के बाद आखिरकार बाइडेन ब्‍लेजर पहनने में सफल हो सके। बाइडेन ने इसके बाद आगे बढ़कर मीडिया से बात की। बात करते समय बाइडेन को खांसी आ रही थी। जनवरी 2021 में जब जो बाइडेन ने शपथ ली थी तो वो अमेरिकी इतिहास के सबसे वृद्ध राष्‍ट्रपति थे।

पहले भी उठे सवाल
जो बाइडेन की सेहत पर सवाल उठाने वाला वीडियो पहली बार वायरल हुआ, ऐसा नहीं है। इससे पहले बाइडेन के दो वीडियोज सामने आए थे जिसमें उन्‍हें एयरफोर्स वन पर चढ़ते समय फिसलते हुए देखा गया था। मार्च 2021 में बाइडेन का पहला वीडियो वायरल हुआ था। इस दौरान बाइडेन अटलांटा के दौरे पर रवाना हो रहे थे और एयरक्राफ्ट की सीढ़‍ियों पर दो बार फिसले थे। इसके बाद इसी साल जून में भी बाइडेन उस समय एयरक्राफ्ट पर चढ़ते हुए लड़खड़ाए थे जब वो एंड्रयूज एयरबेस से कैलिफोर्निया के लिए उड़ान भरने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *