September 27, 2024

यह विकेटकीपर बल्लेबाज टीम सेलेक्शन से है खुश, कोहली के लिए एशिया कप को बताया खास

0

नई दिल्ली
एशिया कप 2022 के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है। विराट का इंग्लैंड दौरा अच्छा नहीं रहा था और टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर 20 रन रहा था। इसके बाद विराट को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था। विराट कोहली के लिए आइपीएल 2022 भी अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 22.73 की औसत से आइपीएल में 341 रन बनाए थे जो उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से मेल नहीं खाता है। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने टेस्ट में 11 और 20 रन, टी20 में 1 और 11 और 2 वनडे मैचों में 16 और 17 रनों की पारी खेली थी।

अब एशिया कप का मंच तैयार है और टीम में उनकी वापसी हुई है। उनकी वापसी को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एशिया कप को विराट कोहली के लिए बेहद खास बताया है। स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'यह निश्चितरूप से विराट कोहली के लिए खास रहने वाला है। उन्होंने कहा कि बाकी बल्लेबाज काफी अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर एशिया कप के लिए चुनी गई टीम अच्छी है और इसमें अच्छे ऑलराउंडर हैं। आर अश्विन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अक्षर पटेल ने पूरे साल अच्छी बल्लेबाजी की है।

गेंदबाजी लाइनअप को लेकर मोरे
गेंदबाजी लाइनअप को लेकर किरण मोरे ने कहा कि वह रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह के सेलेक्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा कि रवि बिश्नोई के आने से टीम में विविधिता (वैरिएशन) आएगी। अर्शदीप को लेकर उन्होंने कहा कि हम एक लेफ्ट आर्म गेंदबाज की तलाश में थे और अर्शदीप के रूप में वह तलाश पूरी हुई है। उन्होंने आइपीएल में अच्छी गेंदबाजी की थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *