केसीआर की बेटी का हमला: गरीबों के लिए शुरू योजनाएं बंद करने का दबाव बना रही मोदी सरकार
हैदराबाद
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कलवकुंतला कविता ने 'फ्री' वाली टिप्पणी पर केंद्र पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि गरीब लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं 'मुफ्त उपहार' नहीं हैं। कहा कि यह जनता के लिए हमारा कर्तव्य है, जो उनके लिए योजनाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि गरीबों के लिए शुरू योजनाएं बंद कराने के लिए केंद्र राज्य सरकारों पर दबाव बना रही है। तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने कहा कि तेलंगाना में, हमारे पास लगभग 250 कल्याणकारी योजनाएं हैं जो गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही हैं। एक राज्य सरकार के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम गरीबों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखें।
यह टिप्पणी करते हुए कि कल्याणकारी योजनाओं को 'मुफ्त' करार देने की प्रवृत्ति है, कविता ने कहा कि केंद्र इन योजनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार पर दबाव डाल रहा है। उन्होंने कहा, “हम इस व्यवहार के खिलाफ हैं। गरीब लोगों के कल्याण की जिम्मेदारी किसी भी सरकार की होती है। मेरा मानना है कि एक 'फ्री' वह है जो भाजपा सरकार ने किया है- पूंजीपतियों का 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को माफ करना।”
पूर्व सांसद ने आगे कहा, 'कमजोर समाज का कल्याण कभी मुफ्त नहीं होता, यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। मैं देश के नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे इस अवसर पर उठें और आज देश में पैदा हो रहे इस माहौल का विरोध करें।”