फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 6299 नए मरीज आए सामने
नई दिल्ली
आज एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16299 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 53 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में 19431 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय केस की बात करें तो यह संख्या अब 125076 है, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.58 फीसदी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार कोरोना वैक्सीन है, देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 2072944593 डोज लोगों को दी जा चुकी है।
कोरोना के सर्वाधिक नए मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पंजाब, बिहार से सामने आ रहे हैं। दिल्ली और मुबई में कोरोना के मामले सबसे अधिक देखने को मिल रहे हैं। अगस्त माह में कोरोना से 49 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 10 अगस्त को कोरोना के 2146 नए मामले सामने आए थे, जबकि यहां पॉजिटिविटी दर बढ़कर 17.83 फीसदी तक पहुंच गई है। पिछले 180 दिनों में दिल्ली में कोरोना से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। अधिकतर मामलों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। हम जरूरी कदम उठाएंगे।