September 28, 2024

‘ये रोना-धोना तो बहुत पुराना है’, भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उड़ाई अपनी टीम की धज्जियां

0

 नई दिल्ली
 
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होने वाला होता है तो दोनों देशों की ओर से बयान बाजी का सिलसिला शुरू हो जाता है। एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त को होने वाली है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तौसीफ अहमद ने अपनी ही टीम की धज्जियां उड़ाई है। एशिया कप के लिए पाकिस्तान स्क्वाड पर बात करते हुए तौसीफ ने पीसीबी पर निशाना साधा है और कहा है कि वह टीम को टिकाऊ बनाने में असमर्थ रहे हैं।

पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें ना तो हसन अली को जगह मिली है और ना ही अनुभवी शोएब मलिक को। इसके अलावा टीम का मिडिल ऑर्डर भी कमजोर दिखाई दे रहा है।

स्पोर्ट्स Paktv से बात करते हुए इस पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी ने कहा 'ये रोना-धोना तो बहुत पुराना है। आपने टीम में ठहराव लाने और उसको टिकाऊ बनाने का प्रयास नहीं किया। जो खिलाड़ी टीम में कुछ साल पहले थे, वही खिलाड़ी किसी ना किसी तरह से लौटकर फिर टीम में आ रहे हैं। जब कुछ इतना बड़ा आने वाला है तब आप वापस उन्हीं खिलाड़ियों के पास जा रहे हैं जिनको आपने कभी कहा था कि उनको क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। इसका मतलब साफ है कि आपके पास कोई बैकअप प्लान मौजूद ही नहीं था।'

उन्होंने आगे कहा 'हम चाहते हैं कि हमारी टीम अच्छी हो। हम सोच रहे थे कि शोएब मलिक को चुना जाएगा। ऐसे खिलाड़ियों की इसी समय याद आती है। लेकिन हमें एशिया कप की कोई चिंता नहीं है, हम बस भारत के खिलाफ होने वाले 2-3 मैचों की चिंता करते हैं। बस ये मैच जीत जाएं तो काफी है। ये सही तरीका नहीं है, आपको रणनीति की जरूरत होती है।'

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड – बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *