नई मिनी आइपीएल CSA टी20 लीग में होगी चौके-छक्कों की बारिश, इन खिलाड़ियों को किया गया साइन
नई दिल्ली
जनवरी 2023 में शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए 30 खिलाड़ियों को साइन कर लिया गया है। हालांकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इन खिलाड़ियों की सूची नहीं दी गई है। इस लीग को मिनी आइपीएल भी कहा जा रहा है और क्यों न हो जब इसमें लियाम लिंविंगस्टोन, जॉस बटलर, क्विंटन डीकॉक और और एडेन मार्करम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 30 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ऑक्शन के पहले ही साइन कर लिया है। हालांकि जल्द ही इस लीग के लिए ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले महीने ही इस लीग के लिए जॉस बटलर, लियाम लिविंग्सटोन, मोइन अली और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों को साइन किया गया था।
फिलहाल ऑक्शन से पहले हर फेंचाइजी के पास इस लीग में 5 खिलाड़ियों को प्री-साइन करने का मौका है। इसमें तीन बाहरी खिलाड़ियों के अलावा एक साउथ अफ्रीका अंतर्राष्ट्रीय टीम और एक अनकैप्ड साउथ अफ्रीका खिलाड़ी को शामिल किया गया है। सभी फ्रेंचाइजी में 17 खिलाड़ी होंगे। हालांकि इस लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि टीम के ऑनर आइपीएल के हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को चुनने से मना कर दिया है।
CSA लीग में साइन किए गए बड़े खिलाड़ी
मुंबई केपटाउन – राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, सैम करन।
सीएसके – फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली।
डीसी – ऑनरिक नॉर्खिया।
सनराइजर्स हैदराबाद – एडेन मार्कराम
राजस्थान – जॉस बटलर
लखनऊ – क्विंटन डीकॉक
लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ की राय
साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले इस टी20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ का मानना है कि "यह लीग साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। विश्व स्तरीय दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। मैं ज्यादातर हमारी क्रिकेट पाइपलाइन में युवा और आने वाली प्रतिभाओं के लिए उत्साहित हूं। उन्हें कुछ अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का मौका मिलेगा जो निस्संदेह उन्हें प्रेरित करेगा और उन्हें अपने खेल को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।"