विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन
रीवा
जिला स्केटिंग एसोसिएशन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संभागीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए तथा प्रतियोगिता का समापन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रीवा में स्केटिंग के लिए उचित ट्रैक और अन्य सुविधाओं की कमी हो सकती है लेकिन यहाँ के खिलाड़ियों में जीतने का जुनून है। रीवा में स्केटिंग ट्रैक के निर्माण के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। जिले में खेल प्रतियोगिताएं अच्छे से आयोजित हों इसके लिए जिला ओलम्पिक एसोसिएशन को एक लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। अगले वर्ष जब प्रतियोगिता होगी तो निश्चित रूप से संसाधन और सुविधाएं आपको बढ़ी हुई मिलेंगी।
एक दिवसीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग की रेस योगेश शर्मा ने जीती। बालिका वर्ग में उद्रिका सिंह विजेता रहीं। प्रतियोगिता में रीवा, सीधी, सतना तथा मैहर की टीमों ने भाग लिया। समारोह में श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में समाजसेवी सुभाष श्रीवास्तव, वेदांत मिश्रा, वीरेन्द्र शुक्ला, बड़ी संख्या में खिलाड़ी तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।