वेस्टइंडीज की टीम को 8 साल के बाद इस टीम के खिलाफ T20I मैच में मिली जीत, लेकिन सीरीज गंवाई
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज की टीम ने एक या दो साल नहीं, बल्कि 8 साल के लंबे अंतराल के बाद एक टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत दर्ज की है। जी हां, कैरेबियाई टीम ने 8 साल के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी T20I मैच में जीत दर्ज की है। इस जीत ने भले ही वेस्टइंडीज की टीम को थोड़ी हिम्मत दी हो, लेकिन मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज गंवा दी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत का स्वाद 2014 में चखा था। इसके बाद कई मौके ऐसे आए, जहां कैरेबियाई टीम जीतने की कगार पर थी, लेकिन कीवी टीम ने बाजी पलट दी। 2014 के बाद सिर्फ तीन ही सीरीज अब तक इन दो देशों के बीच खेली गई हैं। इनमें से तीनों सीरीज न्यूजीलैंड की टीम ने जीती हैं, लेकिन 8 साल पहले एक ड्रॉ सीरीज में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दोनों देशों के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 11 मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 6 बार वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिली है। दो मुकाबले दोनों देशों के बीच बेनतीजा रहे हैं। वहीं, इस मैच की बात करें तो जमैका में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने कीवी टीम को 8 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे। कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन, कप्तान विलियमसन ने 24 रन और डेवन कॉनवे ने 21 रन बनाए। कैरेबियाई टीम की तरफ से 3 विकेट ओडियन स्मिथ और 2 विकेट अकील हुसैन को मिले। वेस्टइंडीज ने शामर्ह ब्रूक्स के 56 और ब्रैंडन किंग के 53 रनों के दम पर 19 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया।