September 29, 2024

विधानसभा अध्यक्ष ने नईगढ़ी में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों को दिलाई शपथ

0

रीवा
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने नगर परिषद नईगढ़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को शपथ दिलाई। नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नागिता गुप्ता तथा उपाध्यक्ष श्रीमती विभा शर्मा को शपथ दिलाई। इसके बाद सभी पार्षदों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी परिसर में स्वीकृत पोस्टमार्टम कक्ष तथा प्रसूति कक्ष का शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शपथ समारोह में समरसता का वातावरण नईगढ़ी के विकास को प्रशस्त करेगा। चुनाव की प्रतिद्वंदिता भुलाकर सब मिलकर नईगढ़ी के विकास के लिए प्रयास करें। मेरी जहाँ आवश्यकता होगी वहाँ मैं सदैव सहयोग के लिए उपलब्ध रहूँगा। इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना का कार्य पूरा करने के लिए अधिकारियों को 30 नवम्बर की समय सीमा दी गई है। इस परियोजना की सौगात मुख्यमंत्री जी ने 760 करोड़ रुपए मंजूर करके देवतालाब में दी थी। अगली मकर संक्राति में सोन नहाने के लिए सोन नदी नहीं जाना पड़ेगा। इस सिंचाई परियोजना की नहर से ही नईगढ़ी में सोन का पानी उपलब्ध रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नईगढ़ी में 85 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण तथा 7 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से नगर की पेयजल व्यवस्था का कार्य शुरू हो गया है। सबके सहयोग से विकास के कार्य होंगे। समारोह में श्री संजय सोनी, श्री रामनरेश तिवारी निष्ठुर, श्री नीरज उरमलिया, पुष्पेन्द्र गौतम, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *