September 30, 2024

‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे विक्की कौशल

0

मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना-स्टारर फिल्म 'छावा' की अगले महीने से शूटिंग शुरू हो जाएगी। 'छावा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। विक्की कौशल इस फिल्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक और महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे।

वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभाएंगी। यह फिल्म मुख्य रूप से छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और युद्ध के लिए उनकी रणनीतियों पर केंद्रित होगी। फिल्म छावा का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है और यह उनका पहला ऐतिहासिक प्रोजेक्ट होगा।

फरहान साबिर लाइव की प्रस्तुति से प्रभावित हुयी शिल्पा शेट्टी

मुंबई
 बॉलीीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट में फरहान साबिर लाइव की प्रस्तुति से बेहद प्रभावित हो गयी।

रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट भारत की अनूठी प्रतिभाओं के अनोखे एक्ट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस वीकेंड, प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स न सिर्फ जजों-शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह और किरण खेर को इम्प्रेस करेंगे, बल्कि अपने दमदार एक्ट्स से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एवं अभिनेत्री कुशा कपिला को भी प्रभावित कर देंगे। दिल्ली से फरहान साबिर लाइव, जो अपनी बेमिसाल सिंगिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं, 'पिया हाजी अली' गाने पर एक दिल छू लेने वाली प्रस्तुति देंगे, जो एक यादगार गाना है।

जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी इस परफॉर्मेंस से बेहद प्रभावित हुईं और उन्होंने कहा, फरहान, जब भी आप गाते हैं, तो आप एक अद्भुत प्रदर्शन करते हैं, और आज, एक समय के बाद, मैंने आपको आंकना बंद कर दिया। मुझे लगा कि आप हमारे लिए नहीं गा रहे थे, बल्कि उससे (भगवान) जुड़े हुए थे। जब आपने अपनी आंखें खोलीं, मैं उस पल तुम्हारे साथ थी। जब आप शब्दों से आगे निकल जाते हैं तो यही सच्चा टैलेंट होता है। आपका टैलेंट मेरे लिए बेहद सम्मान के काबिल है।इंडियाज़ गॉट टैलेंट, इस शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *