November 23, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रेस फोटोग्राफर्स के साथ किया पौध-रोपण

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आज प्रेस फोटोग्राफर्स के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने स्वयं प्रेस फोटोग्राफर्स की फोटो खींची तथा उन्हें विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री चौहान ने बादाम, पीपल और गोंदी के पौधे लगाए। फोटोजर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी भोपाल के अध्यक्ष शमीम खान, मुख्यमंत्री प्रेस प्रकोष्ठ के फोटोग्राफर सलीम मिर्जा, प्रदेश टाइम्स के रविंदर सिंह, हरिभूमि के जसप्रीत सिंह, स्वदेश के एन. चौकसे सहित प्रेस फोटोग्राफर संदीप गुप्ता, पृथ्वीराज और विष्णु भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ 6 वर्षीय दिव्यांका भोंसले ने भी पौधा लगाया। छत्रपति शिवाजी सेवा कल्याण समिति भोपाल से जुड़े उनके परिवार के सदस्य दिनेश भोंसले, दुर्गेश भोसले और श्रीमती प्रियंका भोंसले ने भी पौध-रोपण किया। समिति के सदस्य मुकेश मेल, आकाश प्रजापति, श्रीमती विभा गरूड़, सुज्योति अंधाडे भी पौध-रोपण में शामिल हुई।

पौधों का महत्व

पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। बादाम एक मेवा है। तकनीकी दृष्टि से यह बादाम के पेड़ के फल का बीज है। बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल लगते हैं। गोंदी के फल खाद्य सामग्री के रूप में उपयोग और इसकी लकड़ी का व्यवसायिक उपयोग होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *