दिल्ली में LG का बड़ा आदेश 12 IAS अफसरों का ट्रांसफर
नई दिल्ली
दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही शुक्रवार को दर्जनभर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।
दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, जिनका स्थानांतरण किया गया है उनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय भी शामिल हैं जो 2007 बैच के एजीएमयूटी काडर के आईएएस अधिकारी हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में एक कार्यकारी अभियंता को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए 50 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में राय के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की थी। आदेश के मुताबिक, राय को प्रशासनिक सुधार विभाग में विशेष सचिव के तौर पर स्थानांतरित किया गया है।
आदेशों के मुताबिक ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के नाम-
1. 1990 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS अधिकारी जितेंद्र नरायन
2. 1995 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS अधिकारी अनिल कुमार सिंह
3. 2003 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS अधिकारी विवेक पांडेय
4. 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS अधिकारी शूरबीर सिंह
5. 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर की सीनियर IAS अधिकारी गरिमा गुप्ता
6. 2005 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS अधिकारी आशीष माधराव
7. 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS अधिकारी उदित प्रकाश राय
8. 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS अधिकारी विजेंद्र सिंह
9. 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS अधिकारी कृष्ण कुमार
10. 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS कल्याण सहाय
11. 2012 बैच की एजीएमयूटी कैडर की सीनियर IAS अधिकारी सोनल स्वरूप
12. 2013 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर IAS अधिकारी हेमंत कुमार