कोदो कुटकी के बिस्किट खाने से आंगनवाड़ी के बच्चे हुए उल्टी दस्त से ग्रस्त अस्पताल में भर्ती
डिंडोरी
अमरपुर डिंडोरी क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ऊपर टोला पिंटू की एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल टोला पिंटू की परियोजना महिला बाल विकास अमरपुर के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में आजीविका परियोजना से निर्मित कोदो कुटकी के बना आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए बिस्किट आज शुक्रवार को बच्चों को वितरित किया गया जिसे खाकर दोनों आंगनबाड़ी केंद्र के लगभग 15 बच्चे जिनमें उषा ओमप्रकाश 4 वर्ष खिलौने ओमप्रकाश 3 वर्ष टिकेश्वर पंचम 5 वर्ष रोशनी महेश 4 वर्ष मोहित महेश दोवर प्रियांशु सुदर्शन 2 वर्ष भागवती सूरज 3 वर्ष धनवती काशी 3 वर्ष में ग्रेना सूरत 4 वर्ष राजेंद्र दीपक 2 वर्ष महेश स्वती गोविंद 3 वर्ष अमित गोविंद 3 वर्ष चंद्र में 3 वर्षीय सूरज 4 वर्ष झनक बाबूलाल एवं श्याम बत्ती पंचम को अचानक उल्टी दस्त व्यतीत होने कपकपी होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल अमरपुर अस्पताल मैं भर्ती कराया गया जहां जहां डॉक्टर प्रेम कुश राम नेम तत्परता दिखाते हुए फौरन इलाज किए तत्पश्चात क्षेत्रीय जनपद सदस्य पप्पू व परियोजना अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जनपद सदस्य द्वारा ऐसे बिस्किट को तत्काल रोक लगाने की अपील की गई।