मुख्यमंत्री चौहान ने गुलमोहर, नीम और मौलके पौधे लगाए
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में गुलमोहर, नीम और मौलके पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ हम लोक शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया। इनमें सर्वसंतोष ब्रह्मभट्ट, यशवंत सिंह राजपूत, मुनेंद्र सिंह, राहुल गजभिये और टिंकू लाल मंडराई शामिल हैं।
सुगुंजन चौकसे, सुरेश चौकसे, श्रीमती राजकुमारी चौकसे, अभिषेक चौकसे, प्रज्ञा चौकसे, शांतनु श्रीवास्तव, बालिका विधाता और बालक विष्णु भी उपस्थित रहे।
पौधों का महत्व
आज लगाए गए गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। नीम को एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। मौलएक औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।