September 27, 2024

प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित कई मामले रखे जाएंगे शाह के सामने

0

भोपाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मध्य श्रेत्रीय परिषद की भोपाल में होने जा रही बैठक में प्रदेश पुलिस से जुड़े भी कई मामले रखे जाएंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने कुछ प्रस्ताव भी तैयार किये हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में पुलिस की ओर से आतंरिक सुरक्षा से संबंधित कई प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखे जाएंगे। यह बैठक 22 अगस्त को होने वाली है। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

सूत्रों की मानी जाए तो परिषद की बैठक में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के मामलों के अलावा पुलिस से जुड़े बिंदु भी रखे जाने की तैयारी हो चुकी है। जिसमें तहत इसमें प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर इस बैठक में बात हो सकती है। गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर केंद्र से 6 कंपनी प्रदेश ने मांगी थी, लेकिन केंद्र ने इतनी कंपनी देने से इंकार कर दिया था। इस संबंध में इस बैठक में बात हो सकती है। वहीं प्रदेश पुलिस के मॉर्डनाइजेशन का बजट बढ़ाने की बात की जा सकती है। यह बजट पिछले कुछ सालों में आधा कर दिया गया है। जिसमें मॉर्डनाइजेशन के काम की गति धीमी हो गई है।

वहीं बच्चों पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन की बात भी इस बैठक में हो सकती है। इनके साथ ही प्रदेश में हाल ही में स्थापित हुई एनआईए की ब्रांच को लेकर भी बातचीत इस बैठक में होने की संभावना है।

कल रात 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे शाह
अमित शाह पहले 22 अगस्त की सुबह भोपाल आने वाले थे, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है। वे अब 21 अगस्त की रात को 11 बजे भोपाल आएंगे। रात्रि विश्राम उनका भोपाल में ही होगा। वे हैदराबाद से भोपाल आएंगे। पहले उनका रात्रि विश्राम हैदराबाद में ही था। रात में उनका भोपाल में कोई कार्यक्रम नहीं जोड़ा गया है। उनके कार्यक्रम 22 की सुबह से ही शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *