November 23, 2024

शाहीन अफरीदी हुए चोटिल तो पीसीबी मैनेजमेंट और बाबर आजम को दानिश कनेरिया ने सुनाई खरी खोटी

0

 नई दिल्ली
 
एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का चोटिल होना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी। शाहीन अफरीदी के ताजा स्कैन और रिपोर्ट के बाद उन्हें चार से छह हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। इसका मतलब यह हुआ है कि वह एशिया कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे। अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने का कसूरवार पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट के साथ बाबर आजम को ठहराया है। कनेरिया ने कहा कि टीम ने अफरीदी के वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान नहीं रखा जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है।
 

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा 'पीसीबी मैनेजमेंट की वजह से शाहीन अफरीदी की यह हालत हुई है। मैं एक साल से कह रहा था कि यह लड़का ब्रेक डाउन हो जाएगा और बड़े इवेंट में आकर ऐसा हुआ। क्या जरूरत थी अफरीदी को श्रीलंका टेस्ट सीरीज खिलाने की, क्या जरूरत थी उन्हें फटाफट इतने सारे मैच खिलाने की। आप उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 सब खिला रहे हैं। आपने अफरीदी के अलावा कोई खिलाड़ी तैयार ही नहीं किया।'
 
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शाहीन अफरीदी को चोटिल होने के बावजूद नीदरलैंड दौरे पर लेकर गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह टीम मैनेजमेंट उन पर पैनी नजर रखेगा और अगर वह फिट होते हैं तो उन्हें आखिरी वनडे में मौका दिया जाएगा। कनेरिया ने इस मामले पर कहा कि अफरीदी को नीदरलैंड ले जाने की जगह एनसीए में रखना चाहिए था। उन्होंने कहा 'शाहीन शाह अफरीदी को लाहौर के एनसीए में रखते, वहां इतने कोच, ट्रेनर और फीजियो हैं। आप उन्हें इतना पैसा क्यों दे रहे हैं, शाहीन अफरीदी जैसे बड़े गेंदबाज की देखभाल के लिए। नीदरलैंड क्या आपको उनको घुमाने के लिए लेकर गए थे।' कनेरिया ने आगे पाकिस्तान टीम की भारत से तुलना करते हुए कहा कि उन्होंने शाहीन अफरीदी का कोई रिप्लेसमेंट तैयार नहीं किया है क्योंकि वह एक ही टीम के साथ हर जगह खेलते हैं और युवाओं को मौका नहीं देते।

पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने कहा '2021 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने जितनी तैयारी की है उसके मुकाबले पाकिस्तान ने खाक कुछ तैयारी नहीं की है। पाकिस्तान ने एक टीम बनाई है वो है बाबर आजम की। अगर आज पाकिस्तान नामीबिया के खिलाफ खेलता है तो पाकिस्तान के कप्तान होंगे बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी भी उस टीम का हिस्सा होंगे। नामीबिया के सामने भी पाकिस्तान की पूरी टीम खेलेगी। अगर पाकिस्तान ओमान के खिलाफ भी खेलेंगे तो कप्तान बाबर आजम ही होंगे। युवा खिलाड़ियों को उनको मौका देना नहीं है।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed