प्रशांत नील ने कहा ‘मैंने कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई है’ जो ए सर्टिफिकेट मिला
मुंबई
प्रभास की आगामी फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटमेंट से भरे हुए हैं। 'सालार' और 'डंकी' के क्लैश को देखने के लिए भी फैंस में अलग लेवल पर खुशी है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे जुड़ी कई बातें की हैं। उन्होंने प्रभास की तारीफ में भी काफी कुछ कहा है। डायरेक्टर ने फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने पर अपनी बात रखी है। ऐसा हुआ कि प्रशांत नील, प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन एसएस राजामौली के साथ बातचीत के लिए बैठे और वहीं ये सबकुछ निकलकर सामने आया।
Salaar को ए सर्टिफिकेट मिलने के बारे में बात करते हुए Prashanth Neel ने कहा, 'यह कहानी पूरी तरह से देवा और वर्धा के बारे में है। मैंने वर्षों से तेलुगू सिनेमा देखा है और मेरी फिल्म में हिंसा उसकी तुलना में कम है। यह कभी नहीं सोचा था कि किसी फिल्म को इतना हिंसक बनाना है कि उसे ए सर्टिफिकेट मिल जाए। लेकिन गाइडलाइन्स बदल गए हैं और सेंसर बोर्ड ने मुझसे इसमें कुछ कट लगाने के लिए कहा। जब उन्होंने ऐसा कहा तो मैं चुप हो गया क्योंकि मैंने कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई है। फिल्म में हिंसा दिखाने की ज़रूरत थी। मैं निराश था, लेकिन प्रभास ने मुझसे कहा कि ठीक है।'
'सालार' की एडवांस बुकिंग
इस बीच, प्रभास की 'सालार: पार्ट वन- सीजफायर' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म ने ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग की है और बड़ी हिट बनने की उम्मीद में है। इस बीच, तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के कुछ सिनेमाघरों में एडिशनल शोज दिखाने की इजाजत भी दी है। नोटिस के अनुसार, शो 22 दिसंबर को दोपहर 1.00 बजे से दिखाए जाएंगे। तेलंगाना में प्रभास की भारी फैन फॉलोइंग और तेलुगू राज्यों में प्रशांत नील की 'केजीएफ' की भारी सफलता को देखते हुए, फिल्म के लिए दीवानगी बरकरार है।
कहानी सुनकर चौंके थे पृथ्वीराज सुकुमारन
प्रभास के अलावा, 'सालार: पार्ट वन- सीजफायर' दोस्ती की कहानी है। इसमें सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन एक खास रोल में हैं। मलयालम फिल्मों में काम करने वाले पृथ्वीराज ने फिल्म के बारे में 'पीटीआई' को बताया,'मुझे उम्मीद नहीं थी कि सालार इस तरह की फिल्म होगी। जब आप कल्पना करते हैं कि केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक प्रभास के साथ एक फिल्म बना रहे हैं, तो आप नहीं सोचते कि ये दो दोस्तों की कहानी होगी।'
'सालार' की कास्ट
फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हसन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी हैं।