November 29, 2024

धार में अडानी ने शुरु किया 325 एमवी विंड एनजी का प्लांट

0

इंदौर

मध्य प्रदेश के धार जिले में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 325 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना चालू की है। इस संयंत्र के चालू होने के साथ कंपनी के परिचालन वाले संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़कर 6,100 मेगावॉट हो गई है। अडानी ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी अडानी विंड एनर्जी एमपी वन प्राइवेट लि. ने मध्य प्रदेश के धार में 324.4 मेगावॉट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र लगाया है।

कंपनी ने इस संयंत्र से उत्पादित बिजली के लिये सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया (सेकी) के साथ 25 साल का खरीद समझौता किया है। यह समझौता 2.83 रुपये प्रति यूनिट (किलोवॉट प्रति घंटा) की दर पर किया गया है। इस संयंत्र का प्रबंधन अडानी समूह का एनर्जी नेटवर्क आॅपरेशन सेंटर प्लेटफॉर्म करेगा। यह मंच प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करता है। कंपनी फिलहाल 20,400 मेगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसमें परिचालन में आ चुकी और निर्माणधीन परियोजनाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *