हिट एण्ड रन के मामले में पुलिस ने दो छात्र आरोपियों को किया गिरफ्तार
भोपाल
राजधानी में करीब तीन दिन पहले बाग सेवानियां थाना क्षेत्र स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पास सर्विस रोड पर एक तेज रफ्तार कार द्वारा हिट एण्ड रन के मामले में पुलिस ने दो छात्र आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ और पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट करने के बाद वाहन चालक कुछ दूरी पर कार छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस घटनास्थल के आसपास करीब एक किलोमीटर के दायरे में लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के कुछ घंटे बाद ही कार जब्त कर ली थी। वाहन क्रमांक एमपी04सीयू4267 है। परिवहन विभाग की वेबसाइट के अनुसार यह वाहन केएल उइके पिता स्व.भारत सिंह उइके पता एलआईजी 5/14 विद्यानगर, होशंगाबाद रोड भोपाल के नाम पर दर्ज है। वहीं, शनिवार-रविवार की दरमियानी देर रात सवा 12 बजे हिट एण्ड रन मामले में घायल पुलिसकर्मी धर्मराज मेहरा की स्थिति पहले की अपेक्षा अब ठीक है। वे मिसरोद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज जारी है।
यह है मामला
बागसेवनिया थाना पुलिस बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी देर रात चारों पुलिसकर्मी गश्त पर थे। सिपाही धर्मराज मेहरा और राकेश मेहरा के साथ 2 और सिपाही रात 12 बजे नारायण नगर सर्विस रोड पर खड़े थे, तभी सामने से एक कार तेज रफ्तार में आई। यह देखकर बाइक पर बैठे राकेश मेहरा कूदकर भाग गए। 2 अन्य पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर होकर जान बचाई, लेकिन धर्मराज मेहरा को कार ने जोरदार टक्कर मार दी।