September 29, 2024

असल जिंदगी के लोगों से प्रेरित है राधेश्याम यादव का किरदार: संजीव जोतांगिया

0

मुंबई

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नए जमाने के ड्रामा 'सपनों की छलांग' ने अपनी खास कहानी से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। इस शो में मेघा रे लीड किरदार राधिका का रोल निभा रही हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई जैसे शहर में विश्वास की छलांग लगाती है, जहां उसे अपने मां-बाप राधेश्याम यादव (संजीव जोतांगिया) और सुमन यादव (कशिश दुग्गल) के सामने यह साबित करना है कि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है और उनकी देखभाल कर सकती है।

लेकिन सफल होने के लिए, राधिका को एक नए शहर में जाने की चुनौतियों से निपटना होगा, और अपनी पहली नौकरी के दबावों को संभालने के साथ-साथ अपनी तीन रूममेट्स के साथ निभाना सीखना होगा जो अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आती हैं। पिता के रोल को बखूबी निभा रहे संजीव जोतांगिया ने बताया कि यह किरदार सिर्फ शो की स्क्रिप्ट के पन्नों पर ही नहीं बल्कि वास्तविक लोगों से प्रेरित है। वो बताते हैं, जब से मैंने स्क्रिप्ट सुनी है, तब से राधेश्याम यादव के किरदार ने मुझमें दिलचस्पी जगाई है। अपनी उम्र के चौथे दशक की समाप्ति पर खड़ा यह आदमी,  दो पीढ़ियों के बीच एक पुल का काम करता है। मेरा किरदार नई सोच रखता है, लेकिन फिर भी परंपराओं से घिरा है। एक्टर ने कहा, ऐसे समाज में जहां महिलाओं को अक्सर दरकिनार कर दिया जाता है, वहीं वो अपनी बेटी का साथ देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि लड़कों और लड़कियों के बीच कोई फर्क नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *