संजय दत्त की फिल्म के सेट पर हादसा, अभिनेता के घायल होने के बाद रोकी गई शूटिंग
मुंबई।
अपकमिंग कन्नड़ फिल्म 'केडी : द डेविल' की शूटिंग के दौरान हादसे की खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में संजय दत्त घायल हो गए हैं, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। बताया जा रहा है कि संजय दत्त के हाथ, एल्बो और चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं। खबरों के अननुसार, बेंगलुरु में फिल्म के लिए एक बम धमाके की शूटिंग की जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया और सेट पर मौजूद संजय दत्त चोटिल हो गई। संजय दत्त के साथ हुए हादसे की खबर मिलते उनके फैन्स चिंतित हो गए। वे उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे।
एक रिपोर्ट में सेट से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह हादसा बड़ा नहीं था। उनके मुताबिक, फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु के मगाड़ी रोड पर चल रही थी। एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माई जा रही थी। संजय दत्त फाइट मास्टर डॉक्टर रवि वर्मा के निर्देशन में सीन की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ, जिसमें संजय दत्त घायल हो गए। हालांकि, वे अब ठीक हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद सेट पर ही उनकी चोटों का ट्रीटमेंट किया गया। बताया जा रहा है कि संजय दत्त ने सेट पर एकदम प्रोफेशनल व्यवहार किया। उन्होंने ट्रीटमेंट के बाद शूटिंग शुरू कर दी, ताकि मेकर्स का शेड्यूल गड़बड़ ना हो। बात 'केडी : द डेविल' की करें तो यह कन्नड़ भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रेम कर रहे हैं। फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं, जबकि संजय दत्त इसमें विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे।
संजय दत्त और ध्रुव सर्जा के अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अहम किरदार में दिखेंगी। 'ङॠऋ उँंस्र३ी१ 2' के बाद संजय दत्त की यह दूसरी कन्नड़ फिल्म है, जिसमें वे विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह पैन इंडिया रिलीज होगी। संजय दत्त की अन्य अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'जवान', 'द गुड महाराजा', 'घुड़चढ़ी', छीङ्म (तमिल) और बाप में भी नजर आएंगे।