September 29, 2024

लखनऊ में कुत्तों का आतंक, रोज 200 लोगों को कर रहे जख्मी

0

 लखनऊ
लखनऊ में कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है। लखनऊ में रोजाना 200 लोगों को कुत्ते काट रहे हैं। इनमें 70 प्रतिशत लोगों को आवारा कुत्ते काट रहे हैं। जबकि 30 प्रतिशत लोगों को पालतू कुत्ते जख्मी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बलरामपुर अस्पताल में रोजाना 150 से ज्यादा लोग रैबीज के इंजेक्शन लगवाने आ रहे हैं। इनमें 70 नए लोग हैं।

हालांकि बीते एक साल में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक 14348 लोगों को रैबीज इंजेक्शन लगा है। पुराने लखनऊ के इलाकों में आवारा कुत्तों का ज्यादा आतंक है। इसके अलावा टीबी अस्पताल व सिविल अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन लगवाने आने वालों में 60 फीसदी लोग पुराने लखनऊ के इलाकों के हैं। इनमें सबसे ज्यादा चौक, चौपटिया, नक्खास, मौलवीगंज, सआदतगंज, ऐशबाग, कैसरबाग, रकाबगंज, ठाकुरगंज, सदर, डालीगंज आदि इलाके के लोग हैं।

यहां लग रहे इंजेक्शन
बलरामपुर अस्पताल- 150 से 180
सिविल अस्पताल- 100 से 130
लोक बन्धु अस्पताल-50 से 80
सीएचसी मोहनलालगंज-30 से 40
टीबी अस्पताल में 40 से 60
सीएचसी गोसाईंगंज- 30 से 40
 सीएचसी मॉल व मलिहाबाद- 20 से 30
सीएचसी बीकेटी व इटौंजा में 50 से 60
सरोजनीनगर व काकोरी में 25 से 30

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed