इटावा लायन सफारी में केसरी की दहाड़ गुम, शेर की बैक बॉन में हुआ इंफेक्शन
इटावा
उत्तर प्रदेश के इटावा में स्थित सफारी पार्क में शेर केसरी बीमार हो गया है। उसकी सेहत में सुधार शुरू हो रहा है। सोमवार को केसरी ने भोजन किया और मीट खाया। पिछले दिनों से केसरी बीमार चल रहा था और अब उसमें सुधार दिखा है।
सफारी के डिप्टी डायरेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि शेर केसरी को अभी सफारी के अस्पताल में रखा गया है। सोमवार को केसरी ने 6 किलो मीट खाया और 5 लीटर पानी पिया। आमतौर पर सफारी में शेर 7 से 9 किलो तक मीट खाते हैं। डिप्टी डायरेक्टर जय प्रकाश ने यह भी बताया कि शेर केसरी की बैक बॉन में इंफेक्शन हुआ है और इलाज से उसमें भी सुधार हो रहा है।
केसरी वह शेर हैं जिसने सफारी में ही जन्म लिया है। अब यह केसरी 3 साल का हो गया है। पिछले दिनों अचानक शेर केसरी बीमार हो गया। कानपुर, मथुरा के डाक्टरों केसाथ ही गुजरात के डा. भुवा भी केसरी का इलाज कर रहे हैं। इससे उसकी हालत सुधर रही है।