बस्तर में रोजाना हो रही बारीश से मक्के की फसल को हो रहा है नुकसान
जगदलपुर
जिले में इन्द्रावती व नारंगी नदी के किनारे एवं बकावंड़ ब्लाक में बड़े रकबे में किसानों ने मक्के की खेती की है, लेकिन खराब मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ाई है। किसान मक्का की फसल तोड़ाई की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह से बस्तर में रोजाना हो रही बारीश के कारण तोड़ाई बंद करना पड़ रहा है। रोजाना हो रही बारिश से मक्के की खेती के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है, किसान मक्का की तोड़ाई करने मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
घोटिया के किसान रूपधर नाग व विनोद कुमार ने बताया कि बेमौसम बारिश से मक्का उत्पादकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, क्योकि बारिश होने से मक्का अंकुरित होने का खतरा बना हुआ है। खरीफ सीजन खत्म होने के बाद मक्का के दाम बढ़ गए थे और 27 सौ रूपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा था, अब रबि फसल शुरू होने के साथ ही मक्का का दाम प्रति क्विंटल 21 से 22 रूपए तक रहा, लेकिन अब बेमौसम बारिश के कारण दाम लगातार कम हो रहा है। इन दिनों 16 से 17 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से व्यापारी खरीदी कर रहे हैं।