November 28, 2024

अगर ऐसा हुआ तो घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर आज लग सकता है ब्रेक

0

नई दिल्ली  
व्हाइट हाउस के अधिकारियों और कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्यों के बीच एक और दौर की बातचीतबिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गई। कर्ज सीमा बढ़ाने पर बढ़ती चिंताओं के बीच अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख सूचकांक में बड़ी गिरावट देखी गई। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.69 फीसद की गिरावट के साथ्33,055.51 पर बंद हुआ। जबकि,  एसएंडपी 500 में 1.12 फीसद की गिरावट रही। यह 47 अंक गिरकर 4,145.58 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में सबसे अधिक 1.26 फीसद की गिरावट दर्ज हुई। यह 160 अंक लुढ़क कर 12,560.25  के स्तर पर बंद हुआ।  अगर इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो सेंसेक्स-निफ्टभ् की शुरुआत भी लाल निशान से हो सकती है।

बुधवार को एशियाई शेयर कमजोर नोट पर खुले, क्योंकि निवेशक अमेरिकी ऋण सीमा पर चल रही चर्चाओं पर सतर्क रहे, जो अब तक बहुत कम प्रगति हुई है। निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व की 2-3 मई को होने वाली बैठक के मिनट्स पर रहेगी जो आज को जारी होने वाली है।
 
बता दें घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मामूली 18 अंक की बढ़त में रहा। कारोबार के अंतिम समय में उतार-चढ़ाव से सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से नीचे आ गया और अंत में 18.11 अंक की मामूली बढ़त के साथ 61,981.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 281.51 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी 33.60 अंक की तेजी के साथ 18,348 अंक पर बंद हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *