November 28, 2024

अनुपयोगी समानों के आदान प्रदान के लिए नगर पालिका में खोले जाएंगे आरआरआर सेंटर

0

कोण्डागांव

भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिदेर्शों के अनुसार कोण्डागांव में श्मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर कैंपेनश् अंतर्गत आरआरआर सेंटर का शुभारभ नगर पालिका परिषद कोण्डागांव क्षेत्र अंतर्गत किया गया। जिसके लिए कुल 5 जगहों पर आरआरआर सेंटर को स्थापित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य अनुपयोगी सामानों का आदान प्रदान करना है अर्थात जो भी हमारे घरों में हमारे उपयोग से अधिक समान है या थोड़ा बुरा या थोड़ा बहुत खराब हो चुका सामान है जिसका हम उपयोग नहीं करते हैं ऐसे सामानों को हम आरआरआर सेंटर में योगदान देकर किसी अन्य जरूरतमंद के लिए उपयोगी बनाने के लिए ही पहल कर रहे हैं।

इसके तहत डीएनके कॉलोनी में स्थित मणिकंचन केंद्र में रविवार को नवीन आरआरआर सेंटर का शुभारंभ नगरपालिका पार्षद मनीष श्रीवास्तव, तरुण गोलछा, सीएमओ दिनेश डे, नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर सुब्रत साहा, उमेश साहू की उपस्थिति में किया गया। जिसमें नगर के समस्त नगर वासियों से यह अपील की गई कि कोण्डागांव की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए वह अपने घरों से निकल रहे खराब उपयोगी सामानों को इधर उधर ना फेंककर स्वच्छता दीदियों के माध्यम से आरआरआर सेंटर में दान करें। इस पहल के माध्यम से दान की गई सामग्रियों को आवश्यकता अनुसार सुधार कर किसी जरूरतमंद के लिए उपयोगी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आरआरआर सेंटर के प्रथम दिवस पर ही अनेक वस्तुओं का योगदान दिया गया। जिसने 05 किलो पुराने कपड़े, 04 कुर्सी, जूते, चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक समान आदि वस्तुएं दान की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *