October 5, 2024

बेंगलुरु में ‘आफत की बारिश’, अप्रैल से अब तक 52 मौतें

0

कर्नाटक
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आफत की बारिश जारी है, जहां मंगलवार को कई इलाकों में पानी भर गया। इसके अलावा कई जगहों पर पेड़ गिरे, जिससे वाहनों को नुकसान हुआ। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज (बुधवार) भी गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक इसे प्री मानसून का कहर बता रहे हैं। इस साल अप्रैल से जून के बीच बारिश, पेड़ गिरने, पानी में डूबने, बिजली गिरने आदि कारणों से कम से कम 52 मौतें हुई हैं। अब मई की बारिश को देखते हुए बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने अस्थायी मानसून नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की योजना बनाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सब-डिविजनल लेवल पर 63 नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की योजना है। एक जून से सभी को शुरू कर दिया जाएगा। बारिश के बाद होने वाले जलभराव से पूरा शहर परेशान है। सिलिकॉन सिटी क्षेत्र के बीटीएम लेआउट में 4 फीट गहरा सिंकहोल बन गया था। ऐसे में लोगों की जान जोखिम में पड़ रही। वहीं दूसरी ओर प्री-मानसून को देखते हुए कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया भी एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने मंगलवार को सभी जिला उपायुक्तों और जिला पंचायतों के सीईओ के साथ बैठक की। जिसमें आपदा प्रबंधन पर चर्चा हुई। बैठक में सीएम ने कहा कि बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है, ऐसे में संबंधित अधिकारी तत्काल लोगों को राहत प्रदान करें। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो लापरवाही के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *