October 5, 2024

एसईसीएल कर्मी की देर रात धारदार हथियार से हत्या

0

कोरबा
 एसईसीएल गेवरा के उर्जा नगर की घटना ऊर्जा नगर मकान नंबर सात में बीती रात लगभग दो बजे अज्ञात व्यक्तियों ने जगजीवन रात्रे के घर पहुंचकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बता दें कि जगजीवन एसईसीएल गेवरा में केटेगरी वन के पद पर कार्यरत था, उम्र 32 वर्ष उनके साथ उनका परिवार घर में रह रहा था।

जब यह घटना घटी तब उसकी पत्नी घर में ही थी। उसने पुलिस को बताया कि जब दो बजे रात को कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो मेरे पति ने दरवाजा खोला।

मैंने पूछा कौन है तो कहा मेरे दोस्त हैं। पानी मांगा पानी का बोतल वह लेकर के आया तो रूम के अंदर घुस कर धारदार हथियार से उनके चेहरे पर वार किया, वह डर गई और दोनों बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में चली गई। बहराल पुलिस अंधे कत्ल के इस मामले की जांच कर रही है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। खून से लथपथ लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद है। घटना के वक्त घर में मौजूद पत्नी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि घरवालों के अलावा आसपास के लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि आपसी रंजिश, कर्ज समेत हत्या की अन्य वजहों पर जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी, ताकि पता चल सके कि उसकी आखिरी बार किन लोगों से बात हुई। किन-किन लोगों के संपर्क में वो था, ताकि आरोपियों का कोई सुराग लग सके। इधर हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है।

पुलिस ने कहा कि पत्नी ने पूछताछ में ये बताया है कि आरोपी एक से ज्यादा की संख्या में थे और मंगलवार देर रात 2 बजे उनके घर में आए थे। उन्होंने उसके पति की हत्या की और इसके बाद फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *