424 गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत नियमित रूप से की जा रही गोबर खरीदी
राजनांदगांव
जिला राजनांदगांव अंतर्गत कुल 407 ग्राम पंचायतों में 424 गौठान स्वीकृत हैं। जिनमें से 414 ग्रामीण क्षेत्रों एवं 10 शहरी क्षेत्रों में स्वीकृत हैं। जिसमें सभी गौठानों में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत नियमित रूप से गोबर खरीदी की जा रही है। अब तक कुल 16004 गोबर विक्रेताओं से कुल 605296.66 क्विंटल गोबर का क्रय गौठानों में किया गया है।
खरीदे गये गोबर से अब तक कुल 167469.44 क्विंटल जैविक खाद का उत्पादन किया जा चुका है तथा कुल 130047.18 क्विंटल खाद का विक्रय किया जा चुका है। खाद विक्रय से अब तक स्वसहायता समूहों को कुल 3 करोड़ 93 लाख रूपए से अधिक की लाभांश राशि का भुगतान भी किया गया है। इसी प्रकार वर्तमान स्थिति में जिले के कुल 159 गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं।
विगत दिनों विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा राजनांदगांव विकासखण्ड के फुलझर, पार्रीकला एवं ककरेल गौठान का भ्रमण किया गया एवं आपत्तियां जताते हुए भ्रामक तथ्य प्रस्तुत किये गये है। फुलझर गौठान में पानी की उपलब्धता एवं बाउण्ड्री नहीं होने की बात कही गयी है। यद्यपि गौठान से लगे हुए स्कूल से रबर पाईपलाईन के माध्यम से मवेशियों हेतु कोटना में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है गौठान में आवश्यकतानुरूप पर्याप्त पानी उपलब्ध है। उक्त गौठान में चेन फेसिंग का कार्य स्वीकृत है एवं कार्य प्रगतिरत है। इसी प्रकार पार्रीकला गौठान में सरपंच को भुगतान शेष होना तथा गोबर खरीदी नहीं होना कहा गया है, जबकि स्वीकृत कार्य की राशि 8 लाख 89 हजार रूपए के विरूद्ध संबंधित कार्य एजेंसी को राशि 8 लाख 47 हजार रूपए का भुगतान जा चुका है तथा पार्रीकला गौठान में कुल 38 पंजीकृत गोबर विक्रेताओं से 372.31 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है।