तकनीकि शिक्षा विभाग: कॉलेजों में 10वीं के मैरिट के आधार पर होंगे एडमिशन, शुरु हुए रजिस्ट्रेशन
ग्वालियर
तकनीकि शिक्षा विभाग प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों की 27 हजार सीटों पर इस बार भी 10वीं की मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। पांच अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। इस बार पांच चरण चलाए जाएंगे, इसमें तीन सीएलसी के चरण भी शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण काल से पूर्व सभी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) के आधार पर एडमिशन होते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो साल से टेस्ट नहीं कराए जा रहे हैं और छात्रों को 10वीं की मैरिट के आधार प्रवेश दिए जा रहे हैं। इस बार भी तकनीकि शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी कॉलेजों में बिना पीपीटी के ही प्रवेश दे रहा है। प्रदेश में 137 पॉलीटेक्निक संस्थानों में विभिन्न ब्रांचों में 27 हजार सीटें हैं।
शहर में शासकीय महिला पॉलिटेक्निक और शासकीय भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक सहित 10 निजी संस्थान संचालित हैं, जिसमें दो शासकीय संस्थान में सात ब्रांचों में 840 सीटें और निजी संस्थानों को मिलाकर दो हजार सीटें विभिन्न ब्रांचों में हैं।
फूलबाग स्थित महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एए सिद्दीकी ने बताया कि महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कक्षा 10वीं से 5 ब्राचों में और कक्षा 12वीं दो ब्राचों में विभिन्न सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है और एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
प्रथम चरण
- 5 से 27 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन
- 12 सितंबर से छात्रों को प्रवेश लेना होगा
दूसरा चरण
- 7 से 14 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन
- 30 सितंबर से प्रवेश लेना होगा
सीएलसी के तीन चरण
- पहला चरण 3 से 18 अक्टूबर तक
- दूसरा चरण 12 से 15 अक्टूबर तक
- तीसरा चरण 19 से 25 अक्टूबर तक