November 27, 2024

16 शासकीय महाविद्यालयों के निर्माण कार्यों के लिये 71 करोड़ 86 लाख रूपये स्वीकृत

0

भोपाल

राज्य शासन द्वारा प्रदेश के 16 शासकीय महाविद्यालय भवनों के निर्माण कार्य के लिये लगभग 71 करोड़ 86 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। भवन निर्माण के लिये अनूपपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय राजनगर और वेंकेट नगर प्रत्येक को 4 करोड़ 34 लाख रूपये, रीवा जिले के शासकीय महाविद्यालय नष्टिगवां के लिए 6 करोड़ 17 लाख रूपये, सतना जिले के शासकीय महाविद्यालय अमदरा, उचेहरा और बदेरा प्रत्येक को 6 करोड़ 17 लाख रूपये प्रति महाविद्यालय स्वीकृत किया गया है।

शहडोल के शासकीय महाविद्यालय गोहपारू के भवन निर्माण कार्य के लिये 6 करोड़ 17 लाख रूपये तथा शासकीय महाविद्यालय केशवाही को 4 करोड़ 34 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। बड़वानी के शासकीय महाविद्यालय पाटी को 4 करोड़ 34 लाख रूपये, धार के शासकीय महाविद्यालय पीथमपुर और उमरवन प्रत्येक को 6 करोड़ 17 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

खंडवा जिले के शासकीय महाविद्यालय हरसूद में 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये 3 करोड़ 53 लाख, टीकमगढ़ जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय के छात्रावास भवन निर्माण के लिये 23 लाख रूपये, झाबुआ जिले के शासकीय महाविद्यालय थांदला में 6 अतिरिक्त कक्ष के लिये 3 करोड़ 53 लाख रूपये और खरगोन जिले के शासकीय महाविद्यालय सनावद में 6 अतिरिक्त कक्ष के लिये 3 करोड़ 53 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। सीधी जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रावास के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिये 39 लाख 65 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *