75वें स्वराज्य अमृत महोत्सव के अवसर पर धार में पत्रकारों ने निकाली तिरंगा वाहन यात्रा
धार
75वें स्वराज्य अमृत महोत्सव एवं घर घर तिरंगा अभियान के तहत धार के पत्रकारों द्वारा आज लालबाग से तिरंगा वाहन यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार तिरंगे झंडे लेकर यात्रा में शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा को विधायक नीना वर्मा , कलेक्टर डॉ.पंकज जैन एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा लालबाग से शुरू होकर मोहन टॉकीज उटावद दरवाजा, धानमंडी आनंद चौपाटी, राजवाड़ा, पठ्ठा चौपाटी, बस स्टैंड, पाटीदार चौराहा होते हुए पुनः लालबाग में यात्रा का समापन हुआ। पत्रकारों की तिरंगा यात्रा में धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, एसपी आदित्यप्रताप सिंह, एएसपी देवेंद्र पाटीदार , नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला, पीआरओ विठ्ठल माहेश्वरी,सीएसपी देवेंद्र धुर्वे,कोतवाली टीआई समीर पाटीदार, ट्राफिक इंचार्ज राजेश बारवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, पं छोटू शास्त्री अशोक शास्त्री, प्रेम विजय पाटील, राकेश तिवारी, कपिल तिवारी, प्रवीण तोमर, कमल सिंह सौलंकी, नवीन मेहर,राजेश शर्मा, राजेश नवले,प्रवीण उज्जैनकर,संजय शर्मा, संजय वाजपेई, अजय खापरे ,अमरदीप सोलंकी ,अमित मंडलोई, राकेश साहू, नरेंद्र तैनीवाल, रफिउद्दीन सैयद, अल्ताफ खान,साबिर खान,अविनाश डावर, पीयूष जैन,विक्की सैयद,विनोद राज चौहान ,राकेश शितोले,संदीप शर्मा,महेश सोलंकी, राजीव जोशी,नितेश वर्मा,आशीष यादव,चयन राठौड़, धर्मेंद्र राठौड़,दीपक रघुवंशी, धर्मेंद्र जोशी, सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथी शामिल हुए। यात्रा समापन अवसर पर सामुहिक राष्ट्रीय गीत और भारत माता के जयकारों के साथ सभी का आभार डॉ अशोक शास्त्री ने माना।