October 6, 2024

अति उच्च दाब लाइन के नजदीक बने आवासों के अतिक्रमण को हटाया गया

0

भोपाल

एम.पी. ट्रांस्को की पहल

एम.पी. ट्रांस्को ने गाडरवारा स्थित 132 के.व्ही. लाइन के नीचे मानव जीवन के लिये खतरा बन चुके अवैध निर्माण को हटवा कर एक नयी पहल की। विगत 29 एवं 30 अप्रैल को 132 के.व्ही. गाड़रवारा- पोंडर अति उच्च दाब लाइन पर ट्रिपिंग के बाद फाल्ट संबंधी जानकारी की पड़ताल करते समय यह पाया गया कि दो व्यक्तियों की इमारत के ऊपरी हिस्से (स्टील शीट एवं छड़ का प्रसार क्षेत्र) के आंधी-तूफान के समय कंडक्टर स्विंग के रेंज में आने से ट्रिपिंग घटित हुई थी। संबंधित व्यक्तियों को 04 मई को एक बार पुनः नोटिस दिया गया। प्रशासन की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया गया।

पूरे प्रदेश में होगी इस तरह की कार्यवाही

एम.पी. ट्रांस्को के मुख्य अभियंता एस.के. गायकवाड़ ने बताया कि गाड़रवारा की तरह प्रदेश की अति उच्च दाब लाइनों के नीचे अनाधिकृत रूप से बनाये गये खतरनाक आवासीय मकानों में रह रहे लोगों तथा प्रशासन का सहयोग प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *