November 26, 2024

Go First की उड़ानों पर 30 मई तक लगी ब्रेक, रिफंड को लेकर क्या बोली कंपनी

0

 नई दिल्ली

घरेलु एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (GO First Flights) की उड़ानें 30 मई तक सस्पेंड रहेंगी। कंपनी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। 2 मई को गो फर्स्ट ने इन्सॉल्वेंसी (Go First Insolvency) के लिए फाइल किया था। तब कंपनी ने 2 दिन के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी थी। बता दें, गो फर्स्ट का पुराना गो एयर (Go Air) था। कंपनी ने देर रात ट्वीट करते हुए लिखा, “ऑपरेशनल कारणों की वजह से गो फर्स्ट की फ्लाइट्स 30 मई 2023 तक कैंसिल कर दी गई है। असुविधा के लिए खेद है।” कंपनी ने कहा है कि जल्द ही यात्रियों को पूरा रिफंड कर दिया जाएगा।

पिछले दिनों एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट से अपने ऑपरेशन को फिर से शुरू करने का प्लान साझा करने के लिए कहा है। इस प्लान में प्लेन्स और पायलट की उपलब्धता का भी ब्यौरा देना होगा। बता दें, DGCA ने गो फर्स्ट को प्लान जमा करने के लिए 30 दिन का मौका दिया है। कंपनी की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि जल्द ही बुकिंग फिर से शुरू की जाएगी। पिछले दिनों NCLT के फैसले को NCLAT सही करार दिया था। गो-फर्स्ट की समस्या ऐसे में उभर कर सामने आई है जब एविएशन सेक्टर में तेजी है। पैसेंजर्स की संख्या प्री-कोविड लेवल को क्रॉस कर गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed