November 26, 2024

दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक अब 29 मई को, चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

0

 भोपाल.

दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक अब 29 मई को हो गई। 26 मई को बैठक कर्नाटक कैबिनेट के विस्तार के कारण टल गई थी। मध्यप्रदेश के तमाम दिग्गज नेता बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए थे। अब तक बैठक दो बार टल चुकी है। बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जानी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ यह बैठक होनी है।

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, विवेक तन्खा शामिल होंगे। वहीं इस बैठक के कारण कमलनाथ ने भोपाल में 29 मई को होने वाली जिला प्रभारियों की बैठक (Meeting of District in Charges) रद्द कर दी है।

बता दें कि यह बैठक पहले 24 मई को होने वाली थी, बाद में इसे 26 मई किया गया। 26 मई को होने वाली बैठक में प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता दिल्ली पहुंच चुके थे, लेकिन कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार (Karnataka Cabinet Expansion) होने की वजह से स्थगित कर दिया था।

29 मई को यह बैठक दिल्ली में होगी, जहां मध्यप्रदेश के टॉप कांग्रेस के लीडर इस बैठक में शामिल होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.

बैठक में यह रहेंगे शामिल: दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के टॉप लीडर्स के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के और राहुल गांधी चर्चा करेंगे, उसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ,अरुण यादव, अजय सिंह, गोविंद सिंह, सुरेश पचोरी, कांतिलाल भूरिया जैसे तो कांग्रेसी नेता शिरकत करने करने जा रहै हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed