‘इमरान खान का खेल खत्म’, PTI लीडरों के पार्टी छोड़ने पर मरियम बोलीं- जब नेता ही गीदड़ हो तो…
पाकिस्तान
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा कि उनका खेल अब खत्म हो चुका है। मरियम ने PML-N के युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए वेहारी में एक उग्र भाषण में ये टिप्पणी की। इमरान खान की पार्टी में चल रहे इस्तीफों की झड़ी पर भी मरियम ने बयान दिया। मरियम ने कहा कि पार्टी छोड़ने वालों की कतार लगी हुई है। उन्होंने कहा कि 'जब नेता ही गीदड़ है तो उसके लोग कैसे खड़े रह सकते हैं?' मरियम नवाज ने अपने संबोधन के दौरान उन्होंने 9 मई की घटनाओं के बारे में बात की। नवाज ने कहा कि इमरान खान 9 मई के आतंकवाद का मास्टरमाइंड था, लेकिन उसके कार्यकर्ता आतंकवाद विरोधी अदालत का सामना कर रहे हैं।
मरियम ने सवालिया लहजे में पूछा कि वहां लोगों ने कोर कमांडर के घर के सामने शॉपिंग सेंटर पर हमला क्यों नहीं किया? दरअसल 'मास्टरमाइंड' ने प्रदर्शनकारियों को निर्देश दिया था कि हमला कहां करना है। मरियम ने दावा किया कि 9 मई को हुए हमलों की योजना जमान पार्क में बनाई गई थी। मरियम नवाज ने लोगों से अपील की कि वे इमरान खान को फॉलो करके अपने बच्चों को बर्बाद न करें। मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बीबी को चादरों से ढक कर कोर्ट में ले गए लेकिन उन्होंने अन्य महिलाओं को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया। आपको बता दें कि पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी लोग उनसे दूर होते जा रहे हैं। 9 मई की घटना के बाद इमरान खान की पार्टी के 70 से अधिक वकीलों और नेताओं ने पीटीआई से नाता तोड़ लिया है।