स्वराज अमृत महोत्सव के अंतर्गत मातृशक्ति सम्मेलन धार में संपन्न
धार
75वें स्वराज अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज एक स्थानीय गार्डन में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया , उक्त आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में दुर्गा वाहिनी केंद्रीय समिति की सदस्य इंदौर माला सिंह ठाकुर उपस्थित थे जिन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए।
महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ही भारत की आजादी के इतिहास एवं भारतीय संस्कृति से जुड़े इतिहास से महिलाओं के योगदान को लेकर मौजूद मातृ शक्तियों को जानकारी दी , साथ ही भारत के पराधीन काल में मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक किस तरह भारतीय वीरांगना नारियों ने अपनी वीरता के दम पर दुश्मनों के दांत खट्टे किए और राष्ट्र की रक्षा और संस्कृति की सुरक्षा को लेकर अपनी अहम भूमिका अदा की विषय में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। मातृशक्ति सम्मेलन आयोजन की अध्यक्षता यूपीएससी परीक्षा में धार का नाम रोशन करने वाली ट्विंकल जैन ने की । इस दौरान उनका सम्मान भी समिति द्वारा किया गया। , वही पूरे आयोजन की भूमिका राखी राय ने रखी तथा संचालन रेखा राठौड़ ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का परिचय श्रीमती पंकजा पांचाल ने तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती अल्पना जोशी ने किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में मात्र शक्तियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी स्वराज अमृत महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी द्वारा दी गई।