चंदुलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध चिकित्सालय में लोगों को हो रहा है नि:शुल्क उपचार
दुर्ग
चंदुलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध चिकित्सालय में अध्ययन अध्यापन कार्य सराहनीय रूप से संचालित हो रहें है और प्रदेश के एक बड़े वर्ग को नि:शुक्ल चिकित्सा उपलब्ध हो सकी है। 2022 के अक्टूबर माह की तुलना में अभी तक 19000 पीड़ितों की सफल चिकित्सा की गयी है और अस्पताल में प्रतिदिन 250 -300 मरीज चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा रहें हैं।
अस्थि रोग विभाग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, जनरल सर्जरी व कान नाक गला रोग विभागों में बहुत से रोगियों की सर्जरी की गयी है जिसमें कुछ तो बच्चों से लेकर 99 वर्ष तक के बुजुर्गो की सफल शल्य चिकित्सा भी उल्लेखनीय है। कुछ आॅपरेशन तो बेहद जटिल रहे जिनसे रोगियों को बेहद लाभ मिल सका। मेडिसिन, शिशु रोग, पैथोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी,चर्म रोग. मानसिक रोगों के मरीज भी उच्च गुणवत्ता पूर्ण परामर्श प्राप्त कर पा रहें हैं और अतिश्योक्ति न होगी कि अल्प समय में ही इस चिकित्सा महाविद्यालय ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान बना लिया है। हर वर्ष 200 चिकित्सा छात्रों की चिकित्सा शिक्षा में समर्थ ये चिकित्सा महाविद्यालय भविष्य में भी प्रदेश के रोगियों की नि:शुल्क सेवा व चिकित्सा हेतु तत्पर व कटि बद्ध है।