भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा स्थगित
देहरादून
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से आई त्रासदी के बीच जहां 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं कई लोग अबी भी लापता है। वहीं इस बीच मौसम के बदलाव को देखते हुए केदारनाथ यात्रा भी स्थगित कर दी है। दरअसल, रुद्रप्रयाग ज़िला प्रशासन का कहनाहै कि किसी अप्रिय घटना की आशंका के बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सोनप्रयाग में भारी बारिश के मद्देनज़र केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।
वहीं बारिश के चलते केदारनाथ हाइवे पर भी सफर करना मुश्किल हो रहा है। मॉनसून शुरू होते ही प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में भी कमी आ रही है। इससे पहले तेज बरसात के कारण रास्तों में पत्थर गिर रहे हैं, ऐसे में हाईवे पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है।