September 25, 2024

तुलसीदास, तिलक एवं प्रेमचंद जयंती का आयोजन

0

रायपुर
राजकुमार कॉलेज में रविवार को शताब्दी से भी अधिक समय से चली आ रही गौरवशाली परंपरा का अनुसरण करते हुए इस वर्ष भी तुलसी, तिलक एवं प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ उपप्रचार्य शिवेन्द्रनाथ शाह देव द्वारा तुलसीदास, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं प्रेमचंद  की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के कुल (62) विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिसमें स्वर्णिम कुंज, अपराजिता तेलंग, प्रिथा जैन, तनुश्री गंग देब, जयप्रताप सिंह बघेल और कुनाल कवासी ने बाल गंगाधर तिलक पर अपने विचार व्यक्त किए। नवीन खुटे, अपूर्व अग्रवालऔर यदुवर्धन बंसल ने तुलसीदास जी के जीवन वृतांत पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके पश्चात भगवान  रामचन्द्र के प्रति तुलसीदास जी की अनन्य भक्ति के साथ दो भजन जिसे कुल 26 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। अंतिम कड़ी में प्रेमचंद जी के साहित्यिक योगदान पर भूमिका कुर्रे द्वारा भाषणप्रस्तुत किया गया जिसमें उनके साहित्य का मर्म साहित्य समाज का दर्पण नहीं दीपक होना चाहिए उभरकर आया। अंत में प्रेमचंद जी द्वारा रचित मर्मस्पर्शी कहानी ईदगाह का नाट्य मंचन किया गया जिसमें कुल 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आदिदेव राजाराम और जिंसी  रत्नाकर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *