November 26, 2024

रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ने भरी WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड की उड़ान

0

नई दिल्ली
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड की उड़ान रविवार देर रात भरी। यशस्वी जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। आईपीएल 2023 प्लेऑफ की टीमों का नाम पक्का होने के बाद विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, वहीं अब बाकी खिलाड़ी भी धीरे-धीरे वहां पहुंच रहे हैं। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। इस मैच में शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे तीन ऐसे प्रमुख खिलाड़ी हैं जो डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा हैं, ये सभी खिलाड़ी खिताबी जंग के बाद ही इंग्लैंड के लिए निकलेंगे।

आईपीएल 2023 के साथ घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से तहलका मचाने के बाद 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को WTC फाइनल में बतौर रिजर्व खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह मिली। पहले स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम था, मगर इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई को बताया कि वह जून की शुरुआत में शादी कर रहे हैं जिस वजह से वह 5 तारीख तक ही इंग्लैंड रवाना हो पाएंगे। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ ने बोर्ड से बैकअप ओपनर की मांग की जिस वजह से यशस्वी का चयन हुआ है।
 
जायसवाल इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए जबकि रणजी ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 404 रन बनाए थे। बता दें, कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ ईशान किशन ने भी 28 मई को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी। वहीं, सूर्यकुमार यादव 30 मई को मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के साथ रवाना होंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *