पिता उद्धव ठाकरे के बाद बेटे आदित्य को भी झटके, करीबी एक-एक कर छोड़ते जा रहे हैं साथ
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाद बेटे आदित्य को भी झटके लग रहे हैं। हाल ही में उनके एक और करीबी राहुल कनाल ने भी युवा सेना की कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया है कि वह सीएम एकनाथ शिंदे के साथ नहीं जा रहे हैं। इससे पहले आदित्य के एक और करीबी माने जाने वाले अमय घोले ने भी उनका साथ छोड़कर शिंदे समूह से हाथ मिला लिया था।
कनाल का कहना है कि वह शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) में ही रहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैंने बांद्रा पश्चिम में पार्टी संगठन से जुड़े आंतरिक मुद्दों के चलते युवा सेना की कोर कमेटी कई हफ्तों पहले ही छोड़ दी थी। मैं अब भी शिवसेना (UBT) के साथ हूं और मेरी वफादारी पार्टी के साथ ही है…। मैंने इन मुद्दों के बारे में पार्टी नेतृत्व को भी जानकारी दे दी है।'
इससे पहले इस्तीफा देने वाले घोले युवा मोर्चा में कोषाध्यक्ष थे। शिवसेना (UBT) के एक पदाधिकारी ने बताया, 'घोले के बाद कनाल का बाहर जाना शिवसेना (UBT) और खासतौर से युवा सेना के लिए झटका है। इसे युवा मोर्चा के टूटने के तौर पर देखा जाएगा… पार्टी को उन्हें शांत करना चाहिए।'
गिर गई थी उद्धव सरकार
बीते साल जून-जुलाई में शिंदे समेत 40 विधायकों ने शिवसेना में बगावत कर दी थी। विधायकों के नहीं मानने के बाद तब मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। एमवीए में शिवसेना के अलावा कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बड़े दल शामिल थे। सरकार गिरने के बाद शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने भी शिंदे गुट के पक्ष में फैसला सुनाया और शिवसेना नाम और चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया था।