October 7, 2024

अयोध्या के सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत मामले में एसआईटी करेगी जांच, 3 पर दर्ज है गैंगरेप, मर्डर का केस

0

अयोध्या

अयोध्या में  कैंट कोतवाली क्षेत्र के सनबीम स्कूल में घायल होकर हुई छात्रा की मौत व लगे सभी आरोपों की जांच के लिए अब एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है। करीब सात सदस्यीय इस टीम के जांच की निगरानी की जिम्मेदारी एसपी सिटी मधुबन सिंह व सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू की गई है।

शुक्रवार की सायंकाल हुई छात्रा की मौत के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सनबीम स्कूल के प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, पाक्सो एक्ट, साक्ष्य मिटाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है। अब आगे की जांच के लिए डीआईजी मुनिराज जी ने एसआईटी का गठन किया है।

उधर, छात्रा के पीएम रिपोर्ट के बाद स्लाइड जांच रिपोर्ट सोमवार देरशाम तक आने की उम्मीद है। इस बीच कई सामाजिक संगठनों ने पूरे दिन छात्रा के परिजनों से मुलाकात की एवं शाम को कैंडिल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाई।  सोशल मीडिया पर भी घटना के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *