October 7, 2024

आईपीएल फाइनल मुकाबला: रिजर्व डे पर भी बारिश ने बिगाड़ा खेल, तो क्या होगा नतीजा?

0

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दरअसल यह मैच 28 मई को ही खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते खिताबी मुकाबले को रिजर्व डे पर शिफ्ट करना पड़ गया। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 की खिताबी जंग होनी है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर मैच रिजर्व डे के दिन भी नहीं हो पाया, तो क्या रिजल्ट होगा? अहमदाबाद में आज भी बारिश की आशंका बनी हुई है और ऐसे में रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। 28 मई को रात 9:40 तब भी अगर मैच शुरू हो पाता, तो पूरे 20 ओवर का होता, जबकि 23:56 तक की डेडलाइन रखी गई थी पांच-पांच ओवर मैच के लिए। हालांकि अंत में मैच को रिजर्व डे पर ही स्थगित करना पड़ा।
 

रिजर्व डे पर ओवर का कटऑफ ऐसा ही कुछ हो सकता है, जबकि अगर एकदम ही मैच नहीं हो पाया, तो सुपर ओवर से फैसला कराया जाएगा। बारिश के चलते अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाया, तो ऐसे में प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही गुजरात टाइन्स खिताब अपने नाम कर लेगा। गुजरात टाइटन्स इस तरह से अपने खिताब का बचाव भी कर लेगा, हालांकि वह खुद भी इस तरह से खिताब नहीं जीतना चाहेगा।
 
यहां फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि अहमदाबाद में सोमवार को बारिश की आशंका तो है, लेकिन 47 फीसदी ही, जो कि शाम चार बजे से छह बजे के बीच होने की आशंका है। अगर ऐसा होता है, तो मैच अपने निर्धारित समय से हो पाएगा और फैन्स को दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। सीएसके ने पहले क्वॉलिफायर में गुजरात टाइटन्स को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था, वहीं गुजरात टाइटन्स ने दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को धूल चटा खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *