September 22, 2024

उद्यमिता विकास पखवाड़ा, 28 उद्यमियों को मिला सहयोग

0

जगदलपुर

बस्तर जिले में उद्यमिता विकास पखवाड़ा का आयोजन जनपद पंचायत बस्तर में किया गया, जिसमें समूह से जुड़े सदस्यों को छोटे, मध्यम एवं बड़े व्यवसाय से जोड़कर स्वरोजगार स्थापित करना है। इसी कड़ी में प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम एसवीइपी अंतर्गत कुल 07 लाख 60 हजार की राशि 28 उद्यमियों को किराना दुकान, मनिहारी, होटल, सायकल स्टोर, शिशल कला कार्य के लिए श्रीमती शोभा बघेल एवं बांस कला कार्य के लिए श्रीमती रमा मंडल को चालीस हजार रुपये का चेक मुख्य कार्यपालन अधिकारी बस्तर के द्वारा प्रदाय किया गया।

पूरे देश भर में उद्यमिता विकास पखवाड़ा उत्सव मनाया जा रहा है, यह क्रम 15 जुलाई 2022 तक जारी रहेगा। जिसके तहत उद्यमिता विकास पखवाड़ा अंतर्गत विकास खंड स्तर में समूह बैठक, ग्राम संगठन बैठक एवं कलस्टर लेवल में कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला आयोजन कर बिहान के विभिन्न योजना जैसे प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम एसवीइपी राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना एनआरईटीपी एवं बैंक लिंकेज के माध्यम से समूह से जुड़े उद्यमियों को लाभ दिलाया जा रहा है।

उद्यमिता विकास पखवाड़ा कार्यक्रम में जनपद पंचयात सीईओ जयभान सिंग राठौर, जिला परियोजना अधिकारी राजकुमार देवांगन, कुंतल मुखर्जी, एवं विकासखंड परियोजना अधिकारी अमित कुजूर, जयप्रकाश सागर, सूर्यकांत सरोज, भावना ध्रुव, समुंद बघेल, पुरषोत्तम दीवान •े साथ एनआरएलएम के अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *