September 24, 2024

मनरेगा कर्मचारी संघ ने मांगों को पूरा करने के लिए 2 जून तक का दिया अल्टिमेटम

0

जगदलपुर

मनरेगा कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए इन दिनों अनवरत महिनों से कृषि उपज मंडी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने अब तक हमारी मांगों को पूरा करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है।

मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शाक्य ने कहा कि सरकार को हमारी मांगों को पूरा करने के लिए 2 जून तक का समय दिया गया है। इसके बाद भी सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है, तो दंतेवाड़ा से रायपुर की तर्ज पर चंद्रखुरी के रायपुर तक राम वन गमन पथ में रायपुर तक करीब 390 किमी की रैली निकालकर प्रर्दशन करेगें।

संघ के बस्तर जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शाक्य ने बताया कि इतने वर्षों तक हमने सहा है, लेकिन कभी नहीं कहा है। विगत वर्षों में मनरेगा योजनांतर्गत कार्य करने वाले करीब 100 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी या सेवा से बर्खास्तगी कर दी गई है। उन्होने कहा कि मनरेगा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने का असर मनरेगा के करीब 16 करोड़ रुपए का काम प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *