November 25, 2024

पर्यटन नगरी खजुराहो में जल प्रदाय का प्रायोगिक परीक्षण प्रारंभ

0

हर घर पहुँच रहा है नल से जल

भोपाल
पर्यटन नगरी खजुराहो और राजनगर में जल प्रदाय व्यवस्था का प्रायोगिक परीक्षण प्रारंभ हो गया है। दोनों नगरों में स्वच्छ जल पहुँचाने के लिए कुटनी डैम पर 10 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया गया है। दोनों निकायों में जल प्रदाय परियोजना की 10 वर्षों के संचालन और संधारण के साथ संयुक्त रूप से लागत लगभग 69 करोड़ रूपये है।

खजुराहो और राजनगर में 7 ओव्हर हेड टैंक निर्मित किए गए है, हर घर नल से शुद्ध जल पहुँचाने के लिए दोनों नगरों में लगभग 150 किलोमीटर वितरण लाइन बिछाई गई है। खजुराहो में 3500 घर और राजनगर में 2000 घर में नल कनेक्शन दे दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस योजना में मीटरयुक्त नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसका लाभ यह होगा कि भविष्य में रहवासियों को पानी की उपयोगिता के अनुसार ही भुगतान करना होगा जो कि काफी किफायती रहेगा।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से इन नगरों में जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया गया है। इन नगरों के निवासियों का कहना है कि अब उनके घर में शुद्ध जल पहुँच रहा है। रहवासियों के अनुसार अब पानी के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। इससे पानी भरने में व्यर्थ जाने वाले समय का सदुपयोग हो रहा है। पानी का दबाब भी पर्याप्त है, जिससे मोटर लगाने की जरूरत नहीं रहती।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *