‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गाने से परेशान रिटायर फौजी ने की फायरिंग
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक फौजी ने सफाई कर्मियों पर फायरिंग कर दी.. आरोपी फौजी सफाई वाली गाड़ी पर बजने वाले गाने से नाराज था. गाड़ी रोजाना जैसे ही गली में आती थी तो उसमें गाड़ी वाला आया जरा कचरा निकाल..और स्वच्छ भारत जैसे बातें बजती थी. उसी से आरोपी रिटायर्ड फौजी नाराज था और उसने फायरिंग कर दी. आरोपी को लोगों ने पकड़कर पहले तो धुना फिर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना रविवार की है.
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी की यह घटना है. सफाई कर्मचारियों पर फायरिंग की गई है. लोनी की मुस्तफाबाद कॉलोनी में ये सफाई कर्मचारी कूड़ा और सफाई करने गए थे. इस दौरान रिटायर्ड फौजी ने सफाई कर्मचारियों की गाड़ी में लगे स्वच्छ भारत के लिए अनाउंसमेंट स्पीकर के चलने रिटायर्ड फौजी तोहिद गुस्सा गया और 2 से तीन राउंड फायरिंग कर दी.
हालांकि, गोली लगने से बाल-बाल सफाई कर्मचारी बच गए लेकिन बाद में सफाई कर्मचारियों ने थाना लोनी में शिकायत दी है. बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी थाना लोनी पर हुए एकत्र हो गए थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि कंचन पार्क कॉलोनी में घर से कचरा उठाने के लिए नगर पालिका की गाड़ी पहुंची थी. इस दौरान वाहन में ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गाना चल रहा था. रिटायर्ड फौजी ने गाना बंद करने के लिए कहा और सफाईकर्मियों से भिड़ गया. बाद में आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी. बाद में माहल्ले के लोगों ने आरोपी पूर्व फौजी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.