October 7, 2024

साक्षी-साहिल की ‘द दिल्ली स्टोरी’ पर धीरेंद्र शास्त्री का ‘खौला खून’

0

नई दिल्ली

दिल्ली में 16 साल की लड़की साक्षी की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। कुछ सेकेंड के भीतर तीन दर्जन से अधिक बार चाकू साक्षी के शरीर में उतार देने वाले साहिल को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं तो हैवान को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस बीच बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। गुजरात में कथा कर रहे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि अपनी बहनों की हालत देख किसी का भी खून खौलेगा और जिसका खून ना खौलता हो वह मर चुका है।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'हमने न्यूज पढ़ा। हृदय हमारा दुखी है। लोग हमें कहते हैं कि आप कट्टरवादी हैं। लोग हमसे कहते हैं कि आप विवाद करते हैं। लोग कहते हैं कि आप दंगा जैसी बात करते हैं। अपनी बहनों का जब हम यह हाल देखते हैं तो शायद इस दुनिया का कोई भी भाई होगा जिसका खौन ना खौले। जिसका खून का खौले वह जीते जी मर चुका है। इसलिए हम बोलते हैं, इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते हैं। हमारा सनातन मारना नहीं बचाना सिखाता है।'

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्होंने धर्मांतरण करने आई बांग्लादेशी मुस्लिम महिला को धर्म ना बदलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा,'अभी हम मध्य प्रदेश के बालाघाट में कथा कर रहे थे बांग्लादेश से एक मुस्लिम बहन आती है। उसने कहा कि सनातन स्वीकार करना चाहती है, मैंने कहा कि आपको धर्म नहीं बदलना है। आप उसी धर्म में रहिए और हमारे सनातन के विचारों को पढ़िए। हमारा धर्म कभी अहित नहीं सिखाता। सनातन धर्म कभी किसी को मारना नहीं सिखाता है।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed