September 23, 2024

स्कूली बच्चों को बेहतर करियर विकल्प चुनने दिया मार्गदर्शन

0

भिलाई

भारतीय मुस्लिम युवा विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑगेर्नाइजेशन (एसआईओ) छत्तीसगढ़ जोन की तरफ से शनिवार की शाम शहर के 9 वी और 10वी के विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। मुख्य वक्ता भोपाल के करियर काउंसलर जुबैर सिद्दीक ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। इस सेमिनार में वक्ता ने विद्यार्थियों के करियर को लेकर कुछ अहम बातें उनके सामने रखी। वहीं कुछ एक्टिविटीज और टास्क के जरिए विद्यार्थियों को उनकी शख्सियत और सलाहियत के मुताबिक सही करियर चुनने की चुनौती पर चर्चा की।

आखिर में काउंसलर ने सवाल-जवाब सत्र में विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत की। इस कार्यक्रम में दुर्ग और भिलाई के लगभग 40 विद्यार्थियों ने भागीदारी दी। कार्यक्रम के आखिर में साजिद अली (प्रदेश अध्यक्ष, एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़) ने भी संबोधित किया। आयोजन में शहर के मशहूर शिक्षाविद अब्दुल कादिर और फरहान अली भी मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में इदरीस खान (प्रदेश सचिव, एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़) और इमरान अजीज (इकाई अध्यक्ष, एस.आई.ओ. भिलाई) के साथ ही जैद अली, जुलकर नैन, अर्श अख्तर,मोहसिन अली व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *